![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2023/02/b58d927e-e710-4f22-8818-95ce5e15f38a.jpg)
आज मैसर्स सनराइज स्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत श्रमिक वर्ग के मध्य आयोजित किया विधिक साक्षरता शिविर।
EROS TIMES: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा अवनीश सक्सेना, जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर के दिशा-निर्देशन में तथा राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतबुद्वनगर की अध्यक्षता मैसर्स सनराइज स्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड सेक्टर-27 में कार्यरत श्रमिक वर्ग के मध्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव राजीव कुमार वत्स द्वारा बताया गया कि बाल श्रम/बाल-मजदूरी की समस्या और उससे निजात दिलाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया गया है। शिविर में आये हुये सभी भवन निर्माण कर्मकारों को किसी भी प्रकार की बाल श्रम करने तथा कराने से विरत रहने तथा रोकने के लिए जागरुक किया गया। शिविर में श्रमिक व कारखानों के संदर्भ में अधिनियमित कानूनों यथा औद्योगिक विवाद अधिनियम, ट्रेड यूनियन अधिनियम, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, समान कार्य हेतु समान वेतन आदि विषयों पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला गया। शिविर में श्रम विभाग की ओर से उपस्थित श्रम पर्वतन अधिकारी राजकुमार द्वारा उ0प्र0 सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के लिये संचालित योजनाओं जैसे श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना, गनेश शकर विद्यार्थी पुरस्कार राशि योजना, राजा हरिशचन्द्र मृतक आश्रित सहायता योजना, डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना, आदि के बारे में विस्तृत जानकरी उपलब्ध कराई गई तथा लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिविर में श्रम प्रर्वतन अधिकारी राज कुमार द्वितीय द्वारा श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक पंजीयन कराये जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ-साथ ही ई-श्रमिक पंजीयन के संबंध में जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक पंजीयन करने के लिये उत्साहित किया गया। बाल श्रम निषेध एवं विनियम संशोधित अधिनियम 2016 के संदर्भ में भी जानकारी दी गयी।
शिविर में राजीव कुमार वत्स अपर जिला जज/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर, राजकुमार द्वितीय श्रम पर्वतन अधिकारी गौतमबुद्वनगर, रंजना सिंह एच0आर0 हेड मैसर्स सनराइज स्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड व अधिक संख्या में पुरुष एवं महिला श्रमिकगण उपस्थित रहे।