दिल्ली के हर घर में नल से साफ पानी मुहैया कराने को लेकर आज उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।-अरविंद केजरीवाल

 सीएम अरविंद केजरीवाल ने नए स्रोतों की स्थापना, अमोनिया रिमूवल ट्रीटमेंट प्लांट, आरओ प्लांट, हर घर जलापूर्ति, अपशिष्ट पानी के इस्तेमाल समेत अन्य प्रोजेक्ट की समीक्षा की
उत्तर और उत्तर-पूर्वी दिल्ली को जल्द नए पानी के प्रोजेक्ट की सौगात मिल सकती है, इसके लिए पानी की व्यवस्था हो गई है
 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जरूरत के अनुसार क्षमता बढ़ाई जाए, ताकि नए स्रोतों से पानी को ट्रीट किया जा सके
 दिल्ली में कहीं पर भी अगर पानी बर्बाद कर रहे हैं तो यह सबसे बड़ा अपराध है
 हर पानी का कनेक्शन देने में आने वाले खर्च का सही आंकलन किया जाए, इस पर आने वाला खर्च सरकार देने के लिए तैयार
सरकारी विभाग आपसी तालमेल बेहतर बनाएं ताकि जलापूर्ति बढ़ाने के काम में कोई देरी ना हो
केजरीवाल सरकार दिल्ली के हर घर में नल से साफ पानी सप्लाई को लेकर युद्ध स्तर पर काम  चल रहा है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर नए जल स्रोतों का अवलोकन, ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए हर एसटीपी का व्यवस्थित इस्तेमाल, उत्तर एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिए पानी का नया इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट जल्द तैयार करने और हर घर तक पानी का कनेक्शन देने संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जरूरत के अनुसार क्षमता बढ़ाई जाए, ताकि अतिरिक्त पानी को ट्रीट किया जा सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कहीं पर भी अगर पानी बर्बाद कर रहे हैं तो यह सबसे बड़ा अपराध है। पानी का कनेक्शन देने में आने वाले खर्च का सही आंकलन किया जाए। इस पर आने वाला खर्च सरकार देने के लिए तैयार है। सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विभाग आपसी तालमेल बेहतर बनाएं ताकि जलापूर्ति बढ़ाने के काम में कोई देरी ना हो। समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, मुख्य सचिव, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हर घर में नल से साफ पानी मुहैया कराने को लेकर आज उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल का मुख्य फोकस दिल्ली में जलापूर्ति बढ़ाने पर था, ताकि दिल्ली के हर घर में नल से पीने का पर्याप्त पानी मुहैया कराया जा सके। इसके तहत मुख्यमंत्री ने दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर नलकूपों की स्थापना, अमोनिया रिमूवल ट्रीटमेंट प्लांट, आरओ प्लांट, 24 घंटे जलापूर्ति के नए प्रोजेक्ट, जेजे काॅलोनी क्षेत्रों में आरओ प्लांट लगाने, डब्ल्यूटीपी के अपशिष्ट पानी के इस्तेमाल और हर घर को पानी का कनेक्शन देने को लेकर चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के जरिए मुख्यमंत्री के विजन को समय रहते पूरा करने का खाका पेश किया। साथ ही, उन्होंने बताया कि दिल्ली में जलापूर्ति बढ़ाने को लेकर कई उपायों पर काम चल रहा है और इसमें काफी प्रगति हुई है।
इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि हम ट्यूबवेल से पानी तो निकाल लेते हैं, लेकिन उसको ट्रीट नहीं कर पाते हैं, क्योंकि कई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता कम है। इससे भविष्य में उसका लाभ मिलेगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों से सभी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का प्लान मांगा है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का री-साइकल्ड पानी को हम कैसे इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर भी पानी बर्बाद कर रहे हैं तो यह अपराध है। हम ट्यूबवेल इसलिए नहीं चला रहे हैं, क्योंकि उसके पानी को ट्रीट करने की क्षमता नहीं है और उस पानी को नाले में बहा रहे हैं, तो यह बहुत बड़ा अपराध है।
इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्ली में हर घर को पानी का नया कनेक्शन देने के लिए दिल्ली सरकार से करीब 688 करोड़ रुपए मांग का प्रस्ताव रखा। इस पर सीएम ने कहा कि जो भी खर्च आएगा, वो दिल्ली सरकार दे देगी, लेकिन इससे पहले कनेक्शन देने का वास्तविक खर्च का आंकलन कर लिया जाए। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि 688 करोड़ रुपए से दिल्ली में हर घर को पानी का कनेक्शन दे दिया जाएगा। उत्तर और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में लोगों को जल्द ही हर घर को पर्याप्त पानी मिल सकता है। यहां पर जितना पानी की जरूरत है, उसकी व्यवस्था हो गई है। अनधिकृत कालोनियों में 1000 आरओ प्लांट लगाने को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल अधिकारियों को दो-तीन डिजाइन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उनमें से जो डिजाइन अच्छी होगी, उसकी अनुमति दे दी जाएगी। सीएम ने कहा कि जमीन की उपलब्धता और डिजाइन की वजह से यह प्रोजेक्ट अटका हुआ है। हम स्थानीय विधायक और पार्षदों को अन्य विभागो द्वारा जमीन उपलब्ध कराने में सहयोग लेंगे।
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 94 ट्यूबवेल से पानी निकाला जा रहा है, जिससे करीब 19 एमजीडी पानी की वृद्धि हुई है। जबकि कई और ट्यूबवेल लग चुके हैं, जो आने वाले कुछ दिनों में काम करना चालू कर देंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को प्रतिदिन ट्यूबवेल से निकलने वाले पानी का आंकलने करने का निर्देश दिया है, ताकि यह पता चल सके कि प्रतिदिन इन ट्यूबवेल से कितना पानी निकल रहा है। अधिकारियों को अगली बैठक में इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। पल्ला, भलस्वा और अन्य लोकेशन पर 259 ट्यूबवेल्स लगाए जाने हैं, जिससे जलापूर्ति में 42.5 एमजीडी की वृद्धि होगी। पल्ला एरिया में कुल 109 ट्यूबवेल्स लगने हैं। यह सभी ट्यूबवेल्स वन विभाग, ग्राम सभा, सिंचाई, डीडीए की जमीन पर लगाए जाने हैं। इनके लिए जमीन चिंहित करने का काम चल रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द जमीन चिंहित करने का निर्देश दिया है, ताकि उस पर तेजी से काम शुरू किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि लोकेशन की तलाश के लिए संयुक्त निरीक्षण किया जा चुका है और जमीन प्राप्त करने की अनुमति के लिए जिला प्रशासन, संबंधित विभाग और डीडीए को आवेदन किया गया है। वहीं, भलस्वा व अन्य लोकेशन पर 150 ट्यूबवेल्स लगाए जाने हैं। इसके लिए डूसिब और डीडीए से जमीन ली जानी है। अधिकारियों ने बताया कि जमीन चिंहित करने के लिए डीडीए और डूसिब के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को ग्राम सभा, जलबोर्ड और डूसिब के अधिकारियों साथ बैठक कर जमीन प्राप्त करने में आ रही दिक्कतों का समाधान करने का निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को डीडीए से बात कर यथा शीघ्र जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इस दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि इस संबंध में एक बैठक हुई है और अगले सप्ताह एक बैठक बुलाई गई है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि अगले एक सप्ताह में वन विभाग, ग्राम सभा, सिंचाई, डीडीए और डूसिब से समन्वय स्थापित कर ट्यूबवेल के लिए जमीन चिंहित कर ली जाएगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के हर घर तक नल से साफ़ पानी सप्लाई करना है। इसे लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने लगातार दूसरे हफ़्ते अलग-अलग विभागों के साथ एक और समीक्षा बैठक की। बैठक में दिल्ली के लिए नए जल स्रोतों का अवलोकन करने, ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए हर एसटीपी का व्यवस्थित इस्तेमाल, उत्तर एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिए पानी का नया इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट जल्द तैयार करने और हर घर तक सरकार द्वारा पानी का कनेक्शन देने संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी विभागों के बीच समन्वय हो, इसके लिए समीक्षा बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी ने संबंधित मंत्रियों के साथ डीजेपी, पर्यावरण, डीपीसीसी, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और डूसिब के सभी अधिकारियों को भी बुलाया था। मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि सरकारी विभाग आपसी तालमेल बेहतर बनाएं ताकि काम में कोई देरी ना हो।
अनधिकृत कालोनियों में ट्यूबवेल के साथ 1000 आरओ प्लांट लगाए जाएंगे
दिल्ली जल बोर्ड ने अनधिकृत कॉलोनियों और पानी की कमी वाले इलाकों में ट्यूबवेल के साथ 1000 आरओ प्लांट्स स्थापित करने का फैसला किया है। जहां पर पाइपलाइन के जरिए पानी आपूर्ति नहीं हो पाती है या फिर वर्तमान में पानी के टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति की जाती है। ऐसी जगहों पर आरओ प्लांट्स स्थापित किए जाएंगे। आरडब्ल्यूए या निर्वाचित प्रतिनिधियों की मदद से डीयूएसआईबी, डीडीए व अन्य सरकारी एजेंसियों की जमीन पर आरओ प्लांट लगाए जाएंगे। पायलट के आधार पर 50 केएलडी क्षमता के 30 आरओ प्लांट्स स्थापित करने के लिए काम जारी है। झाड़ोदा सरकारी स्कूल व शकूर बस्ती में दो आरओ प्लांट लगा जा चुके हैं। वहीं, 28 आरओ प्लांट को स्थापित करने के लिए जमीन की उपलब्धता के लिए जन प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जा रहा है। इसके अलावा आरओ प्लांट के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
अनधिकृत कालोनियों में पानी का कनेक्शन लेने पर शुल्क नहीं लिया जाएगा
अनधिकृत कॉलोनियों में नए वॉटर कनेक्शन लगाने की स्कीम के तहत अनधिकृत कॉलोनियों में उपभोक्ताओं से कोई नया कनेक्शन शुल्क नहीं वसूला जाएगा। दिल्ली सरकार द्वारा कनेक्शन चार्ज पर शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
  • admin

    Related Posts

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    EROS TIMES:  दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    EROS TIMES:  गाजियाबाद, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में महान देश भक्त,क्रांतिकारी पं. राम प्रसाद बिस्मिल के 97 वें बलिदान दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। केन्द्रीय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 14 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 15 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 15 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 11 views
    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 27 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक

    एमिटी विश्वविद्यालय में अंसगठित क्षेत्र की महिलाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 15 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में अंसगठित क्षेत्र की महिलाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन