Eros Times: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल संजय जैन कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण मे डॉ अविनाश त्रिपाठी ओएसडी (इंडस्ट्रीज) से मिला। उनको उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष का एक सम्मान प्रतीक भेंट किया।
उनके साथ व्यापारियों एवं उद्यमियों तथा प्राधिकरण के साथ आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई, जिसमें इंडस्ट्रियल एवं कमर्शियल प्रॉपर्टीज की मिक्स जॉन प्रक्रिया, वेंडर जोन को लेकर आ रही समस्याओं आदि परेशानियों से अवगत कराया गया।
*डॉ अविनाश त्रिपाठी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को यह आश्वासन दिया कि नोएडा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जो भी व्यापारी व औद्योगिक साथियों के लाभ की स्कीमें एवं नीतियों से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल को अवगत कराते रहेंगे जिससे व्यापारियों एवं उद्यमियों को उचित रूप से जानकारी प्राप्त हो सकेगी एवं निचले स्तर के व्यापारियों तक को उसका उचित लाभ मिल सकेगा, साथ ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से प्राधिकरण को यह आश्वासन दिया गया कि वह व्यापारियों एवं औद्योगिक बंधुओं के प्राधिकरण से आपसी संबंधों को सरल एवं मजबूत बनाने का पूर्ण रूप से प्रयास करेगा।
*इस अवसर पर संजय जैन अध्यक्ष, अमित अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेश बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, फूल सिंह यादव उपाध्यक्ष, अजय लाल, पाल साहब, पंकज एबॉट समेत कई व्यवसायिक मौजूद रहे।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…