![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2017/04/untitled-1_149301726.jpg)
लखनऊ, इरोस टाइम्स: बता दे की योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि 24 घंटे बिजली सप्लाई उसी गांव में दी जाएगी, जिस गांव में बिजली चोरी नहीं होगी। योगी यहां राम मनोहर लोहिया विधि संस्थान में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2018 तक यूपी को खुले में शौच से मुक्त कराया जाएगा।
यूपी से ही देश का विकास संभव है- योगी…..
– योगी आदित्यनाथ ने आगे और कहा कि, “जब हम यूपी की बात करते हैं, तो यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। यूपी को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की चुनौती हमारे कंधों पर दी गई है। यूपी से ही देश का विकास संभव है।”
– “हम डेवलपमेंट के प्रॉसेस को आगे बढ़ाने वाले हैं। वहीँ ग्राम सभा को केंद्र बनाकर डेवलपमेंट होगा, तो समाज के हर शख्स का विकास होगा। देश के विकास की नींव पंचायत है और पीएम ने इसीलिए ग्राम पंचायतों को सबसे ज्यादा फोकस किया है। पीएम ने यह कहा था, हम स्मार्ट सिटी की बात करते हैं, तो अब हम स्मार्ट गांव की भी बात करें।”
स्वच्छ भारत अभियान केवल नारा नहीं है…..
– योगी ने कहा, “पीएम ने स्वच्छ भारत अभियान का मंत्र दिया था। ये अभियान केवल नारा नहीं। यूपी सरकार ने पीएम के इस मंत्र को लक्ष्य मान रखा है। अक्टूबर 2018 तक हम यूपी को खुले में शौच करने की समस्या से मुक्त करा देंगे।”
– सीएम ने वीआईपी कल्चर पर कहा, “हम लाल बत्ती संस्कृति के खिलाफ हैं। समाज का हर व्यक्ति वीआईपी है। वीआईपी कल्चर बंद होना चाहिए।”
– “पहले ऐसा था कि बिजली 4 जिलों को मिलेगी, क्या 71 जिलों का बिजली पर हक नहीं था? हमने तय किया कि पूरे 75 जिलों को समान बिजली मिलेगी। जिस गांव में बिजली चोरी नहीं होगी, हम वहां 24 घंटे बिजली देंगे। अगर बिजली चोरी नहीं होगी तो 2018 तक हम 24 घंटे बिजली देंगे। हमने तय किया है कि 15 जून तक यूपी की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी।”
तब भी पंचायत थी, जब हमारा संविधान नहीं था,
– केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “आज के दिन 73वां संविधान संशोधन लागू हुआ था और इसी दिन पंचायती राज का कायाकल्प शुरू हुआ था। 2016 में यह समारोह जमशेदपुर में किया गया था, तब पीएम मोदी थे। अबकी बार लखनऊ में यह कार्यक्रम है, तो योगी हैं। पंचायती व्यवस्था हमारे लिए नई नहीं है। जब संविधान नहीं था, तब भी भारत में पंचायत हुआ करती थी। तब पंच निर्णय किया करते थे और वह सबको मान्य हुआ करता था। मोदी जी ने कहा है कि स्मार्ट गांव से ही भारत बनेगा। पंचायत सेक्रेटरी को आधुनिक बनाना होगा।”
पंचायतीराज मिनिस्ट्री का यू-ट्यूब चैनल हुआ लॉन्च…..
– योगी आदित्यनाथ ने ग्रामोदय संकल्प ऐप और पत्रिका को रिलीज किया। यह पत्रिका डाक विभाग के जरिए पंचायतों को मिलेगी। इस मौके पर पंचायतीराज मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल को लॉन्च किया गया। पंचायतीराज विभाग को डिजटल बनाने की शुरुआत भी हुई।