Eros Times : श्री अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। ऐसे में नोएडा कैसे वंचित रह सकता है। नोएडा में भी राम लला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर मंदिरों व गुरूद्वारे में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा। इस नेक कार्य में सभी सनातन धर्म के लोग जुटे हुए हैं।
श्री अयोध्या धाम में 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में बने भक्तिमय माहौल पर नोएडा पंजाबी एकता समिति के महासचिव नरेन्द्र चोपड़ा का कहना है कि 500 वर्षों का स्वप्न अब साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो संकल्प लिया था वह 22 जनवरी 2024 को पूरा रहा है एवं अयोध्या में भव्य राम मंदिर में श्रीराम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। यह दिन देशवासियों के लिए बेहद सुखद क्षण होगा।
समिति के महासचिव नरेन्द्र चोपड़ा ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नोएडा में भी विशेष तैयारी की जा रही है। उस दिन घर-घर दीपावली मनायी जायेगी। उन्होंने बताया कि नोएडा पंजाबी एकता समिति ने भी 22 जनवरी को लेकर विशेष तैयारियां की है। समिति ने समाज के लोगों का आहवान किया है वे कि इस दिन को यादगार बनाएं। इस दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि सभी लोग 22 जनवरी को अपने घर के पास के मंदिर व गुरूद्वारें में कार्यक्रम का आयोजन करें, शाम को दीपावली जैसा उत्सव मनाएं। इसके साथ ही नये युग का शुभारंभ करे।