दिल्ली:EROS TIMES: पेट से साढ़े 22 किलो का ट्यूमर निकाला अमेरिका के अलाबामा में रहने वाली एक महिला जिसका नाम कायला रायन है। कायला के पेट की तकलीफ काफी बढ़ती जा रही थी पेट में काफी समय से दर्द से परेशान रहती थी और साथ ही उनका वजन तेजी से बढ़ता जा रहा था।
महिला ने बताया कि पेट में लगाातार सूजन बढ़ रही थी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी।
लोग उसके प्रेग्नेंट होने की बात भी कहने लगे थे। डॉक्टरों ने जब जांच किया तो सामने आया कि उसके अंडाशय में तरबूज के साइज जितना बड़ा एक ट्यूमर है।
अगर समय पर सर्जरी नहीं हुई तो यह तेजी से उसके दूसरे ऑर्गन को खराब कर देगा। बीते 26 मई को महिला से ट्यूमर को सक्सेसफुली रिमूव किया गया। लोग कहते थे जुड़वा बच्चे पल रहे हैं…
30 साल की कायला ने बताया कि लोग उसके बढ़ते वजन और फूलते पेट के साइज को देखकर उसके प्रेग्नेंट होने का अंदाजा लगा रहे थे। कुछ लोग तो उसके टि्वन्स होने की बात कह रहे थे।
अलाबामा के जैक्सन हॉस्पिटल ने बताया कि कायला को म्यूकिनस सिस्टाडेनाेमा था। यह अंडाशय में नर्म सिस्टिक ट्यूमर होता है। जैसे ही इस कायला की बॉडी से हटाया गया, उसका तकरीबन 34 किलो वजन कम हो गया।
वहीं, सर्जरी के बाद राहत महसूस कर रही कायला ने बताया कि इतनी बड़ी सर्जरी होने के दौरान डॉक्टरों ने उसे काफी मदद की। जबकि उसे सर्जरी से पहले काफी डर लग रहा था।
डॉक्टरों ने बताया कि ट्यूमर को निकलवाने के अलावा उसके पास कोई सॉल्यूशन नहीं है। वह जब भी इसके बारे में बात करती है तो उसे रोना आ जाता है। इतनी दिल दहलाने वाली इस्तिथि से अपने आप को बहुत मुश्किलों से निकल पायी है आज भी वो भूल नहीं पायी उसे बीमारी को।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…