Eros Times:नोएडा, आज सेंगर पब्लिक स्कूल राजीव कलोनी ग्राम सलारपुर में,समाजवादी पार्टी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष, के साथ सपा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष विकास यादव, सपा महानगर प्रवक्ता कुँवर बिलाल बर्नी, सपा से 61नोएडा विधानसभा सभा से टिकट की दावेदारी करने वाले नेता मोहमद तस्लीम,सपा नेता योगेश भाटी,सपा नेता जयबीर बाबा ,स्वागत माला पहनाकर किया और रेशपाल अवाना का स्वागत शाल पहनाकर किया इस अवसर पर सपा ग्रमीण जिलाध्यक्ष रेशपाल अवाना ने अपने सम्बोधन में कहा किबच्चे देश का आने वाला कल है। उनकी ही मुट्ठी में देश का भविष्य है। उनको उचित आहार और शिक्षा मिले ताकि हमारे देश का भविष्य सुरक्षित हो। हम सबको इस दिशा में कार्य करना होगा। देश के प्यारे बच्चे पढे़ और आगे बढ़कर देश को उन्नति पर ले जाये,अपने माँ बाप के साथ देश का नाम रोशन करे।इसके बाद सपा ग्रामीण जिलाअध्यक्ष रेशपाल अवाना का स्वागत ग्राम सदरपुर स्थित डिलाइट पब्लिक स्कूल सेक्टर 45 नोएडा में किया, इस अवसर पर डॉक्टर भवँर सिंह, दीपक चौहान, अनामिका शर्मा, मुकेश, सुमन भंडारी, समेत अन्य लोग व छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…