Noida:गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी (जी पी डब्ल्यू एस)के सदस्य दादरी के विधायक तेजपाल नागर से कोरोना संकट काल मे स्कूलो की पूरी फीस मे रियायत के लिए अभिभावकों के समर्थन मे आगामी विधानसभा सत्र मे आवाज़ उठाने के लिये मिले तथा जिलाधिकारी द्वारा निजी स्कूल के खातो के ऑडिट करवाने का निवेदन किया।
जी पी डब्ल्यू एस के संस्थापक मनोज कटारिया के साथ सुखपाल सिंह, जे एस बेदी, हरवीर सिंह के साथ अभिभावकों की व्यथा माननीय मुख्यमंत्री तक पहुचाने दादरी विधायक तेजपाल नागर से मिलकर उनकी आवाज योगी जी तथा विधानसभा में उठाने व जिलाधिकारी महोदय द्वारा निजी स्कूलो के खातो को ऑडिट करवाने का निवेदन करने उनके दादरी कार्यालय गये। बाद मे दादरी विधायक द्वारा लिखा पत्र लेकर और मुख्यमंत्री को भी डी एम द्वारा सिफारिश पत्र लिखवाने ग्रेटर नोएडा ऑफिस गये परंतु जिलाधिकारी महोदय के कही बाहर होने के कारण टीम ने एस डी एम श्री अंकित शर्मा को ज्ञापन सौंप दिया।
ज्ञात हो कि स्वपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क निर्धारण) ऐक्ट-2018 की क्लाउज 6 के अनुसार 15 प्रतिशत नए भवन इत्यादि के लिए विद्यालय प्रबंधन को जाता है जिसको इस सत्र के लिए प्रबंधन द्वारा छोड़ा जा सकता है तथा सी बी एस ई बोर्ड के बाईलॉज के अनुसार सभी विद्यालयों के पास एक अनिवार्य रिजर्व फंड का प्रावधान है। जिससे किसी भी आपदा मे स्कूल का सही ढंग से संचालन हो सके।