वज़न बढ़ने के 10 प्रमुख कारण

हेल्थ डेस्क, इरोस टाइम्स: वजन बढ़ने का विज्ञान बड़ा सीदा-साधा है. यदि आप खाने-पीने के रूप में जितनी कैलोरीज़ ले रहे हैं उतनी बर्न नहीं करेंगे तो आपका वजन बढ़ना तय है। दरअसल बची हुई कैलोरीज़ ही हमारे शरीर में चर्बी के रूप में इकठ्ठा हो जाती है और हमारा वज़न बढ़ जाता है.

1. खान–पान:

वजन बढ़ने का सबसे प्रमुख कारण होता है हमारा खान-पान। यदि हमारे खाने में कैलोरी की मात्रा अधिक होगी तो वज़न बढ़ने के चान्सेस ज्यादा हो जाते हैं। अधिक तला-भुना , फ़ास्ट-फ़ूड, देशी घी, कोल्ड-ड्रिंक आदि पीने से शरीर में ज़रुरत से ज्यादा कैलोरीज इकठ्ठा हो जाती हैं जिसे हम बिना अतिरिक्त प्रयास के बर्न नहीं कर पाते और नतीजा हमारे बढे हुए वज़न के रूप में दिखाई देता है। यदि आप इस बात की जानकारी रखें कि आपके शरीर को हर दिन कितने कैलोरी की आवश्यकता है तो आप उतनी ही कैलोरी कंजुम करें तो आपका वजन नहीं बढेगा।

2. असक्रिय होना:

अगर आपकी दिनचर्या ऐसी है कि आपको ज्यादा हाथ-पाँव नहीं हिलाने पड़ते हैं तो आपका वजन बढ़ना लगभग तय है। खास तौर पर जो लोग घर में ही रहते हैं या दिन भर कुर्सी पर बैठ कर ही काम करते हैं उन्हें जान-बूझ कर अपनी दिनचर्या में कुछ शारीरिक गतिविधि करनी चाहिए। जैसे कि आप लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का प्रयोग करें, अपने रूचि का कोई खेल खेलें , जैसे कि बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, इत्यादि। यदि आप एक ट्रेडमिल या एक जिम साइकिल का उपयोग कर सकें और उसका नियमित रूप से प्रयोग करें तो काफी लाभदायक होगा। वैसे सबसे सस्ता और सरल उपाय है कि आप रोज़ कुछ देर टहलने की आदत डाल लें।

3. अनुवांशिक कारण:

यदि आपके माता-पिता में से किसी एक का भी वज़न बहुत ज्यादा है तो आपका वज़न भी ज्यादा होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इसके आलावा अनुवांशिक का असर आपको कितनी भूख लगती है, आपके शरीर में कितना फार और मसल्स है उस पर भी पड़ता है। यह व्यक्ति के मेटाबोलिक रेट और उसका शरीर असक्रिय होने पर कितनी कैलोरी जलाता है इस पर भी प्रभाव डालता है।

4. उम्र:

उम्र के साथ वजन का बढ़ना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जैसे-जैसे उम्र बढती है, हमारी मांसपेशियां चर्बी में बदल जाती हैं। चर्बी की मात्रा बढ़ने के कारण डायबिटीज और हाइपरटेंशन होने का खतरा बढ़ जाता है। उम्र बढ़ने के साथ साथ हमारी मेटाबोलिज्म में भी कमी आ जाती है, इस वजह से औरतों में वज़न बढ़ने की सम्भावना बढ़ जाती है।

5. लिंग:

आपका स्त्री या पुरुष होना भी आपके वजन पर असर डालता है। आमतौर पर स्त्रीयां पुरुषों से कम कैलोरीज इस्तेमाल करती हैं, इसलिए उनका वज़न बढ़ने की सम्भावना ज्यादा होती है। स्त्रीयों के शरीर में फैट की मात्रा पुरुषों की अपेक्षा अधिक होती है। एक सामान्य वजन की स्वस्थ्य स्त्री के शरीर में 25% फैट जमा होता है, जबकि ऐसे ही एक पुरुष में यह मात्र सिर्फ 15% होती है।

6. मनोवैज्ञानिक कारण:

कई बार वजन बढ़ने का कारण साइकोलॉजिकल होता है। इमोशनल प्रोब्लेम्स, या तनाव की वजह से व्यक्ति ज्यादा खाने-पीने लगता है। जिस वजह से वज़न बढ़ जाता है।

7. गर्भावस्था:

गर्भावस्था के दौरान वजन का बढ़ना एक सामान्य प्रक्रिया है। आमतौर पर किसी महिला का वज़न 5 से10 किलो तक बढ़ जाता है, जो कि शिशु तक पोषण पहुंचाने के लिए जरुरी है।

8. दवाईयां:

कुछ ख़ास तरह की दवाईयां आपका वजन बढ़ा सकती हैं। जैसे कि एंटीडिप्रेससन्ट्स या कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स. बर्थ कण्ट्रोल पिल्स खाने से भी वज़न ढाई किलो तक बढ़ सकता है।

9. बीमारी:

बीमारी में भी वजन बढ़ सकता है, क्योंकि इस दौरान इंसान की गतिविधियाँ बहुत हद तक कम हो जाती हैं, और शरीर में फैट बढ़ सकता है।

10. धूम्रपान छोड़ने पर:

सिग्रेट पीना छोड़ने के बाद व्यक्ति का वज़न 3-4 किलो तक बढ़ सकता है, पर स्मोकिंग क्विट करने पर होने वाले फायदे इसकी अपेक्षा कहीं अधिक हैं, इसलिए इसे छोड़ने में ही भलाई है।

  • Related Posts

    जीवन यज्ञ नारी के द्वारा पूर्ण होता है- आचार्य डॉ वीरेन्द्र विक्रम

    EROS TIMES: गाजियाबाद,रविवार, को आर्य समाज अवंतिका का 17 वाँ दो दिवसीय भव्य वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ।दिल्ली प्रदेश से पधारे आचार्य डा वीरेन्द्र विक्रम के ब्रह्मत्व में पंचकुण्डीय महायज्ञ…

    एमिटी फिनिशिंग स्कूल द्वारा ‘‘तहज़ीब और त्यौहार – एक उददेश्य के साथ उत्सव’’ नामक कार्यशाला का आयोजन

    EROS TIMES: एमिटी फिनिशिंग स्कूल द्वारा छात्रों को पांरपरिक स्टाइलिंग, मेकअप और टेबल सजावट सहित भोजन शिष्टाचार की जानकारी प्रदान करने के लिए ‘‘तहज़ीब और त्यौहार – एक उददेश्य के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 28 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 26 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 26 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 17 views
    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 35 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक

    एमिटी विश्वविद्यालय में अंसगठित क्षेत्र की महिलाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 22 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में अंसगठित क्षेत्र की महिलाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन