नये भूमि अधिगृहण कानून का लाभ व मा॰ हाईकोर्ट व मा॰ सुप्रीमकोर्ट के पूर्व के फैसलो को मनवाने को किसानो ने घेरा प्राधिकरण एक साथ धरने पर बैठे संगठन, नऐ कानून (2013) के अन्र्तगत बाजार दर का 4 गुणा मुआवजा, 20ः प्लाट, रोजगार तथा पुर्नवास व पुर्नव्यवस्थापन आदि सुविधाएंे तथा पूर्व में हाईकोर्ट व सुप्रीमकोर्ट के फैसलो की सभी सुविधाओं के साथ आबादी नियमावली केा तुरन्त लागू कराने की मांग को लेकर जय जवान जय किसान आन्दोलन के बैनर तले बोडाकी हजरतपुर में धरनारत किसानो ने प्राधिकरण का घेराव किया। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया हैं और किसान सेवा संघर्ष समिति के साथ एक मंच पर मिलकर आन्दोलन का निर्णय संयुक्त किसान समिति ने लिया हैं।
किसान पूर्व में घोषित 22 दिसम्बर को प्रमुख सचिव रमा रमण के आवास का घेराव करेगें तथा मांग न माने जाने पर मैट्रो का निर्माण कार्य रोकेगें इस मौके पर सुनील फौजी, रातबीर फौजी, जयवीर भाटी, अजीत भाटी, मानवीर भाटी, कर्नल एस. पी. सिंह, आगरा से सुबेदार राजेन्द्र प्रताप चाहर, श्याम सिंह चाहर, जन संघर्षवाहिनी से उत्तराखण्ड के भूपेन्द्र रावत, मेजर मनीराम गांधी, सरदार भगत सिंह, भाकियू (अम्बावता) के जग्गी पहलवान, नरेश चपर गढ़ भाकियू (भानू) के विकास गुर्जर, पवन शर्मा, कानू भाटी, उदय भाटी, रण सिंह भाटी, देवी सिंह रामरतन नागर,असलम डासना, टीफेन नागर, अन्र्तराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की विनीता गौतम, सुनीता गुर्जर, नवीन भाटी, राजेन्द्र प्रधान, मायचा रमेश रावल, साबू राम पटेल, देवेन्द्र भाटी, संतय भाटी, हारून युसुफ तय हो संगठन से आदि कह सौकिसान व महिलाऐं पूर्व सैंनिक दर्जनों ट्रेक्टर ट्रालियां व कार बाइकों से पहुँचे।
दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए “आप” सरकार ने शुरू किया पानी छिड़काव का विशेष अभियान- गोपाल राय
EROS TIMES: दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए “आप” सरकार ने पूरे शहर में पानी छिड़काव का विशेष अभियान शुरू किया है। इस दौरान दिल्ली के पर्यावरण…