वसुंधरा सेक्टर 6 में शिक्षा से शिखर तक संस्था मे वर्ल्ड लाफटर डे के अवसर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हरीश रावत द्वारा संस्था के बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चों को हंसी का महत्व बिना किसी मानसिक दबाव के अपने जीवन को आनंद के साथ व्यतीत कर सकते हैं व हंसी का हमारे जीवन में क्या महत्व है सिखाया साथ ही उपस्थित सदस्यों व बच्चों को ओम के गुंजन के साथ कैसे मानसिक रूप से हम शांत रह परिस्थितियों पर अपनी मजबूत पकड़ बना सकते हैं लाफटर योगा के जरिए बच्चों को सिखाया गया।
इस अवसर पर सस्था अध्यक्ष रजनी ढौंडियाल जोशी नीतू कुंडलिया उमा गुप्ता सीमा पंवार नीरज रावत श्रद्धा तिवारी हिमांशु गोस्वामी उषा गुप्ता गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हरीश रावत उपस्थित रहे।