क्वेटा, पीटीआई। क्वेटा का पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बीती रात आत्मघाती हमले से दहल उठा। तीन आत्मघाती हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिग कर कोहराम मचा दिया। आतंकी हमले में 57 कैडेट्स की मौत हो गई और 100 से ज्यादा कैडेट्स घायल हो गए। तीनों आत्मघाती हमलावरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
निशाने पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर
सोमवार को देर रात करीब 11:30 बजे ये आतंकी हमला क्वेटा के शरयब रोड पर स्थित पुलिस ट्रनिंग सेंटर पर हुआ । बताया जा रहा है कि पांच से छह बंदूकधारियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। मौके पर पाकिस्तानी सेना और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी सैनिकों की टीम ने पहुंचकर आतंकियों से मोर्चा लिया।