![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2017/04/03_04_2017-squash2.jpg)
चेन्नई, इरोस टाइम्स: आपको बता दे कि दूसरी वरीयता प्राप्त विक्रम मल्होत्रा ने एबरडीन में चल रही पीएसए विश्व टूर की स्पर्धा, नॉर्थ ऑफ स्कॉटलैंड ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट 2017 के फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त कर महेश मनगांवकर को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
विक्रम और महेश भारत से बाहर किसी पीएसए टूर की स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। दोनों के बीच 66 मिनट चले कड़े मुकाबले में विक्रम ने महेश को 3-11, 11-8, 6-11, 13-11,11-14 से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में मुंबई के महेश ने इंग्लैंड के रिचर्ड फालोस को और विक्रम ने मलेशिया के ईएन यो एनजी को हराया था।